Dassault Systemes भारत में EV Ecosystem के निर्माण के लिए किया कमिटमेंट
- Giridih City Updates
- Sep 15, 2019
- 2 min read

आज Dassault Systemes कंपनी के एक टॉप एग्जीक्यूटिव ने कहा कि, भारत सरकार 2023 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को अपनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर रही है।
और देश में ग्लोबल 3D डिजाइन कंपनी डसॉल्ट सिस्टम, EV इकोसिस्टम के विकास के लिए अधिक निवेश करने के लिए सोच विचार कर रही है।
Dassault Systemes कंपनी के फ्लोरेंस वर्ज़ेलन, एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट, इंडस्ट्री मार्केटिंग, ग्लोबल अफेयर्स और कम्युनिकेशन के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भारत एक सबसे दिलचस्प बाजार है क्योंकि यहाँ पर लोग इनोवेशन के बारे में सोचने में सक्षम है। और साथ ही बहुत सारी टेस्टिंग और नए डिसरप्टिव तरीके खोजने की कोशिश में शामिल है।
फ्लोरेंस वर्ज़ेलन IANS को बताया, “अब ग्राहक पॉइंट A से पॉइंट B तक की गतिशीलता को ढूंढ रहे है, जो कि बहुत अधिक उत्सर्जन के बिना सस्ता और सस्टेनेबल है। इसलिए हमारे ग्राहक इलेक्ट्रिक और ऑटोनोमस वाहनों को प्रदान करने के लिए अपने बिजनेस मॉडल को बदल रहे हैं और यह जरूरी नहीं है कि वो वाहन कार हो।”
उन्होंने ये भी बताया कि, यह कार और स्कूटर का एक कॉम्बिनेशन हो सकता है। वो लोग इन इंडस्ट्रीज को 3DEXPERIENCE प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर रहे है। जिससे कि वे वाहन के इनोवेशन के साथ-साथ प्लांट को भी इंनोवेट और डिज़ाइन कर सके।
भारत में अत्यधिक तेजी के कारण, डसॉल्ट सिस्टम भी देश में और अधिक इनोवेशन केंद्र खोलने की सोच रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, वर्तमान में भारत में सबसे अधिक इन्नोवेशन केंद्र हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Dassault Systemes कंपनी की एक तिहाई से अधिक वर्कफोर्स मौजूद है और कम्पनी देश में हो रहे इंनोवशन्स को देखते हुए हेडकाउंट बढ़ाने के लिए सोच विचार कर रही है। Dassault Systemes का R & D सेंटर पुणे में स्थित है।
हमें लगता है जल्द ही हमें भारत में EV की पूरी एक ecosystem तैयार होती हुई देखने को मिलेगी. आपक क्या ख्याल है आप हमें comment section में जरुर बताएं.
Comments