top of page

Blog पर बेहतर Comment कैसे करे जो आपके लिए फायदेमंद हो

एक Blog पर Comment कैसे करे ये तो सभी जानते है, पर क्या आप जानते है की गलत comments आपके blog को हानि पहुंचा सकते है. आप सभी जो Blogging करते हो या जो blogs regularly पढ़ते हो comments के कभी न कभी आपका जरुर पाला पड़ा होगा. अगर आप Blogging करते हो तब आप जरुर अपने blog में अच्छे comments देखना चाहते होंगे जो की अक्सर देखने को नहीं मिलते. और जो comment हमें देखने को मिलते हैं वो बहुत ही छोटे होते है और उनमें कुछ भी महत्वपूर्ण बातें नहीं होती.

वहीँ अगर आप एक Blog reader हो तब आपको comments लिखने को बहुत ही स्थान में option आ रहे होंगे. जो कभी कभी थोडा irritating भी हो सकता है. लेकिन यहाँ पर हमें ये सोचना चाहिए की यदि कोई blogger अपना समय निकाल कर एक अच्छा post publish कर रहा है तब हम readers का ये कर्तव्य होता है की उसके मेहनत की हमें सराहना करनी चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से वो आने वाले समय में और भी बेहतरीन article लिखने के लिए प्रेरित होता है.

अब बात उठती है की हमें कैसे बेहतर Comments लिखने चाहिए. क्यूंकि सिर्फ comments लिखना ही बड़ी बात नहीं होती पर सही ढंग से उसे लिखना भी उतना ही जरुरी होता है. तो आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Blogs पर बेहतर Comment लिखने की थोड़ी जानकारी प्रदान करूँ जिससे की आप लोगों को इस विषय में थोडा समझ आ जाये. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Comment कैसे लिखें की विधि के बारे में.

Comments जो हमें Irritate करते हैं

comment kaise kare

एक blogger होने की नजरिये से अगर में बात करूँ तब लगभग 20 से 30 comments में daily reply करता हूँ. और अक्सर मुझे कुछ बहुत ही irritating comments का सामना करना पड़ता है. उदहारण के तोर पे वे कुछ ऐसे होंगे

  1. Nice Info

  2. जानकारी अच्छी लगी

  3. बहुत अच्छा

  4. बेहतरीन जानकारी

  5. good post, useful post

और ऐसे ही बहुत सारे comments मुझे देखने को मिलते हैं. ये comments भले ही negative न हों लेकिन ये post को कोई value भी नहीं add करते. तो ऐसे हजारों comments किसी post में होने पर भी इसकी कोई value नहीं है, ये बस space cover करते हैं. Commenting feature का इस्तमाल post को कुछ value देने का होना चाहिए न की इसके महत्व को नष्ट करने की. अगर कोई 3 से 4 शब्दों का प्रयोग कर के comments लिखता है तब वो न केवल अपना समय नष्ट कर रहा है बल्कि इसके साथ साथ वो उस blogger का भी समय नष्ट कर रहा है. आप भले ही 100 comments लिख रहे हों लेकिन अगर आप सही तरीके से नहीं कर रहे हो तब आप कभी भी उस blogger से अच्छा रिश्ता नहीं बना सकते. इसके साथ साथ आप अपना brand image भी कभी बना नहीं सकते.

बेहतर Comments कैसे करे

यदि आपको सच में एक बेहतर Comment लिखनी है तब आपको मेरे बताए जाने वाले tips को जरुर ध्यान में रखना चाहिए. और सच मानिये अगर आप मेरे बताए हुए टिप्स को मानेंगे तो आप निस्चित ही एक अच्छे Comment करने वाले बन सकते हैं.

1. अपनी Originality को सामने लायें जब भी आप comments लिख रहे हों तब आपके असली नाम और चेहरे का प्रयोग करें, इससे आपके comments की authenticity बढ़ जाती है. और वो blogger आपके Comment कि क़द्र करेंगे. इसके लिए आप Gravatar पर SignUp हो सकते हैं. जिसमे आप अपना नाम और फोटो दोनों दे सकते हैं.

2. Post को अच्छी तरीके से पढ़ें किस भी post में Comment करने से पहले उसे अच्छी तरीके से जरुर पढ़ें. ऐसा करने से आप उस post के सारे अच्छी और नयी जानकारी को जान सकते हैं और उसके साथ साथ आप अपने doubts को भी पूछ सकते हैं.

3. सभी Post में Comments लिखने की आवश्यकता नहीं वैसे तो दिन में आप लगभग बहुत सारे blog post पढ़ रहे होंगे पर बात ये है की ऐसी कोई hard and fast rule नहीं है की आपको सभी blog post पर comment लिखने की जरुरत है. हाँ अगर आपको कोई post बहुत ज्यादा पसंद आये और आपको लगे की आप उसमें कुछ अच्छा Comment कर सकते हैं तो Comment जरुर करें.

4. अपना Point रखें कोई भी comment करने पर आपने राय या point को जरुर सामने रखें. आपके comment कुछ इस तरह से होना चाहिए की आपके point को वह पुरे अच्छे तरीके से मालूम पड़े. बस इसी चीज़ का थोडा ध्यान रखना है.

5. Disagree होना अगर पुरे अच्छी तरीके से पढने के बाद आपको लगे की आप किसी point से सहमत नहीं हो तो बेझिजग अपने आप अपने point को Comment में रख सकते हैं और उस blogger के किसी point से disagree या असहमत हो सकते हैं. क्यूंकि आखिर किसी व्यक्ति के सभी बातों से कोई पुरे तरह से मान नहीं सकता, मतभेद सभी चीज़ों में होती है. लेकिन इस बात को प्रदर्शित करने में थोड़ी शालीनता का अवलंबन करें.

6. अपने humor का इस्तमाल यदि आप अपने humor या हंसी मजाक वाले अंदाज का प्रयोग करें अपने comments देने में तो सच मानिये ये बहुत ही आकर्षक होता है और ये आसानी से सबके नज़रों में आ जाता है. तो इस चीज़ का जरुर इस्तमाल करें. लेकिन किसी के feelings को hurt किये बिना.

7. Question पूछें अगर blog post पढने के दोरान आपको किसी point में कोई doubt हुई तब बेझिजग ही आप Comment में अपने सवाल पूछ सकते हैं, इसमें कोई बुरे नहीं है. बल्कि इससे दुसरे लोगों के भी doubts clear हो जाने के संभावनाएं हैं.

8. Comments Formatting जब भी आप Comment लिख रहे हों तब अपने comment के फॉर्मेट को ज्यादा ध्यान दें. जैसे अगर किसी post में सारे Comment बड़े हों तो वहां आप छोटे comment का इस्तमाल कर सकते हैं और अगर किसी post में सारे comment छोटे हों तब वहां आप बड़े Comment का इस्तमाल कर सकते हैं. जिससे की हमेशा आपकी Comment दूसरों से अलग लगेगी.

9. Helpful Links देना यदि कोई post पढने के बाद आपको लगे की उसमें कोई helpful link आपको देनी चाहिए तब आप आप उसमें वो जरुर add कर सकते हैं. लेकिन सर्त है की वो link useful और post से सम्बंधित होनी चाहिए.

10. Well Structured Comment होना आपके Comment का structure भी अच्छा होना चाहिए. अगर आपका Comment ज्यादा बड़ा हो तब आपको उसे छोटे छोटे paragraphs में बाँट देना चाहिए. वहीँ अगर वो बहुत से छोटे Comment हों उसे list की तरह structure कर देनी चाहिए.

किसी भी post में comment बस Comment करना है बोलकर नहीं करनी चाहिए बल्कि अगर आपको लगे की आप भी उस post में अपनी तरह से कुछ अधिक जोड़ सकते है तभी जाकर आपको post में comment करनी चाहिए. बिना किसी स्वार्थ के genuinely Comment करनी चाहिए. और हाँ comment के साथ साथ प्राय सभी post में share का भी option होता है तो अगर आपको कोई post अच्छा लगे तो उसमें केवल nice post या अच्छा post लिखने के बजाय आप उस post को share भी कर सकते हैं, जिससे आप indirectly आपके मनोभाव को प्रदर्शित कर सकते हैं.

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कैसे लिखें Blogs पर बेहतर comment के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Blogs पर बेहतर comment कैसे करे के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Blogs पर बेहतर comment कैसे लिखें कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.

댓글


bottom of page