top of page

Bengaluru Techie ने चिल राइड्स के लिए AC Helmet किया Develop

AC Helmet Hindi

हेलमेट उन सामानों में से एक है जिसके बहुत सारे लाभ होते है। लेकिन कोई भी इससे पहनना पसंद नहीं करते, खास कर गर्मी के मौसम में। हेलमेट पहनना एक मजबूरी के तरह लगता है। और अब, नए ट्रैफ़िक नियमों के कारण भारी चालनो से बचने के लिए लोगों को धूप के दिनों में हेलमेट पहनना पड़ता है।

खैर, बेंगलुरु के एक व्यक्ति के पास हेलमेट के पहनने पर होने वाली इस हीटिंग या घुटन की समस्या का एक बहुत अच्छा समाधान तैयार किया है। उसके यह विचार है कि हीटिंग और बाकि समस्या से राहत के लिए, हेलमेट में AC लगाया जाये।

संदीप दहिया ने एयर-कंडिशन्ड हेलमेट का एक प्रोटोटाइप डवलप किया है, जो आपके सिर को तेज धूप में भी ठंडा रहने में मदद करेगा। उन्होंने यह हेलमेट उनके घर के गैरेज-वर्कशॉप में डवलप किया है।

कुछ खबरों से पता चला है कि संदीप दहिया ने चार साल पहले दो बाइक राइडर्स को हीटिंग से राहत पाने के लिए ट्रैफ़िक सिग्नल पर अपने हेलमेट निकालते हुए देखा। तब उन्हें AC हेलमेट का विचार आया। और तभी उन्होंने इस कांसेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था। अब तक, उन्होंने अपने इस कांसेप्ट के आठ अलग-अलग मॉडल तैयार किए हैं जिन्हें वे ‘Vatanukul’ कहते हैं।

Vatankul, DC करंट के 2 वोल्ट पर चलता है और यह बाइक की बैटरी से ही बिजली लेता है। इसलिए AC को कार्यशील करने के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता नहीं होती है।

इस AC वाले हेलमेट का वजन 1.7 किलोग्राम है और एयर सर्कुलेशन के लिए इसमें रबर ट्यूब और एक पहनने योग्य कॉम्पोनेन्ट है जिसे इसको बैकपैक की तरह पहनते है जिसमें हीट एक्सचेंजर, रिवर्स थर्मोकपल, कंट्रोल और ब्लोअर यूनिट है।

संदीप दहिया, एक महीने से भी अधिक समय से अपने ऑफिस तथा घर से और घर से ऑफिस आने जाने में इस हेलमेट का टेस्ट कर रहा है। और हेलमेट को अच्छे से डिज़ाइन किया है जिससे वो काफी अच्छी तरह से पकड़ में आता है।

संदीप ने कहा कि, कई लोग उनसे पूछते हैं कि ऐसा क्या है जो वो अपनी पीठ पर लादे रखते है और जब वो उन्हें AC हेलमेट बताता है तो लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

अभी देखना यह है कि संदीप का यह कांसेप्ट कामयाब होता है या नहीं। सभी tech सम्बंधित updated जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.

Comments


bottom of page