Apple ने iPhones 2019 के नामों को किया प्रकाशित
- Giridih City Updates
- Sep 4, 2019
- 2 min read

Apple, 10 सितंबर को iPhones 2019 को लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही नये iPhones के नामों कि भी चर्चा होने लगी है। नये लीक हुए ख़बरों के अनुसार नये फोन्स के iPhone 11R, iPhone 11 और iPhone 11 Pro नाम हो सकते है।
इन तीनों फ़ोन्स में एक iPhone XS उत्तराधिकारी होगा, दूसरा iPhone Max के जैसे होगा और तीसरा “किफायती” iPhone XR का अगला वर्जन होगा। लॉन्च से पहले नए लीक के अनुसार सभी iPhones के आधिकारिक नाम और सभी प्रमुख स्पेशिफिकेशन के साथ कीमत भी सामने आ गए हैं।
पहले लीक हुए ख़बरों में कहा गया था कि आगामी iPhones को iPhone XI, iPhone XR2 और iPhone XS Max कहा जाएगा।
बाद में कुछ और अफवाएं उड़ी जिनमे बताया गया कि Apple के आगामी iPhone 2019 श्रृंखला में “iPhone 11” नामकरण की योजना बनाई गयी है। अब एक अफवाह के अनुसार पता चलता है कि आगामी iPhone 2019 सीरीज के फोन को iPhone 11, iPhone 11R और iPhone 11 Pro कहा जाएगा।
विशेष रूप से, कुछ अन्य नए लीक बताते हैं कि इस साल बड़े iPhone को iPhone 11 Pro मैक्स कहा जा सकता है और iPhone XS के उत्तराधिकारी को iPhone 11 Pro नाम दिया जाएगा।
ये नया लीक लीकस्टर सुधांशु अंबोरे के द्वारा लाया गया है जिसमें iPhone 11, iPhone 11R और iPhone 11 Pro के नाम बताए गए है। Ambhore के अनुसार कुछ खुदरा विक्रेताओं ने आगामी iPhone को इन iPhone 11R, iPhone 11 और iPhone 11 Pro नामों के साथ सूचीबद्ध किया है।
फ़िलहाल Apple का आधिकारिक तौर पर आगामी iPhones के नामों का खुलासा करना बाकी है। नए iPhones के आधिकारिक नाम की घोषणा 10 सितंबर को होगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 11R को 6.1 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, A13 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा।
ये dual 12MP रियर कैमरा सेटअप, 12MP सेल्फी कैमरा और 3110mAh की वायरलेस चार्जिंग बैटरी होगी। IPhone 11R की शुरुआती कीमत 53,800 रुपये है। बाकि के फ़ोन की कीमत सामने नहीं आयी है। अब देखना है की ये phones को लोग कितना पसदं करते हैं.
Comments