Apple अब आउट ऑफ़ वारंटी iPhone को फिक्स करने के लिए Independent दुकानों को देगा इजाजत
- Giridih City Updates
- Aug 30, 2019
- 2 min read

Apple अपने iPhone और खासकर out-of-warranty आईफोन के मरम्मत को ग्राहकों के लिए और आसान बनाना चाहती है। एप्पल ने फ़ोन मरम्मत की एक नयी नीति को अपनाते हुए ऐलान किया है कि वो मोबाइल रिपेयर दुकानों को आईफोन के ऑरिजनल पार्ट्स मुहैया कराएंगी ताकि out-of-warranty वाले iPhones कि मरम्मत आसानी हो सके।
एप्पल यूजर्स के लिए ये रक ख़ुशी की खबर है। Apple अपने ग्राहकों का कितना ख्याल रखती है ये इसके, इस कदम पता चल जाता है। एप्पल कंपनी में फ़ोन में जो पार्ट्स उस किये जाते हैं।
वो सारे पार्ट्स, सभी त्रिपक्षीय मरम्मत दुकानों को कंपनी के द्वारा भेजे जाएंगे। ये सारे पार्ट्स असली होंगे और एप्पल अधिकृत कंपनी के द्वारा ही भेजे जाएंगे।
एप्पल ने कई स्वंत्र मोबाइल रिपेयर दुकानों में ये देखा कि वो फ़ोन में कम गुणवत्ता वाले सामान का प्रयोग कर के फोन बना रहे हैं।
इसलिए कंपनी ने इन दुकानों को इनके द्वारा उपलब्ध कराये गए अच्छी गुणवत्ता वाले सामानों का उपयोग करने ऑफर किया है। ताकि ग्राहकों नकली सामानों से छुटकारा मिले।
अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में एप्पल के सीओओ जेफ विलियम्स ने कहा कि, “अपने ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए, हम पूरे यूएस में स्वतंत्र दुकानदारों के लिए हमारे एप्पल अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क में समान संसाधनों का उपयोग करना आसान बना रहे हैं।”
यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ता किसी प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा आईफ़ोन की मरम्मत करवा रहे हैं, अब कई दुकाने होंगी है जो आपके डिवाइस को उसके वास्तविक सामानों साथ बनाएगी।
Apple अपने स्वतंत्र मरम्मत कार्यक्रम को हर तृतीय-पक्ष व्यवसायों के लिए खोल रखा है। इस कार्यक्रम में हर मोबाइल रिपेयर शॉप शामिल होने में सक्षम है बस उनकी एक शर्त है कि उनके पास एक Apple-प्रमाणित तकनीशियन होना चाहिए जो आईफोन मरम्मत कर सके।
Comments