top of page

Apple iPhone 11 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 10 सितम्बर को लॉन्च हो जाएगा

Apple iPhone 11 Triple Camera Hindi

लम्बे समय से प्रतीक्षित Apple iPhone 11 को 10 सितम्बर को लॉन्च हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसमें 12+12+12 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा होगा।

हाल में लीक हुए जानकारी के अनुसार Apple अपने iPhone 11 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर देगा। इसी लीक में इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन का भी खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार इसमें 12+12+12 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप होगा जो बायीं तरह ऊपर की ओर होगा।

जिसमें प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस में हो सकता है, सेकेंडरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का 2x जूम वाला टेलीफोटो लैंस हो सकता है। जबकि, तीसरा कैमरा भी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस वाला हो सकता है।

वहीं, सेल्फी कैमरे के लिए भी 12 मेगापिक्सल के सेंसर का ही इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अन्य फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। इसके लिए आपको 10 सितम्बर का इंतजार करना होगा।

रिपोर्ट के अनुसार Apple ने iOS 13 beta 7 को डेवॅलपर्स के लिए रिलीज कर दिया था। ये एक iOS 13 beta 7 वर्जन के कोड का एक स्क्रीनशॉट है। इसी स्क्रीनशॉट में 10 सितम्बर की तारीख के साथ “HoldForRelease” भी लिखा है। यही बात इस फ़ोन की लॉन्च कि ओर इशारा करता है।

इस बात पर iHelp BR ने गौर किया। कंपनी के रिकॉर्ड के मुताबिक अगर 10 सितम्बर को फ़ोन रिलीज हो गयी तो 13 तारीख तक ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जायेगा। पिछले साल Apple ने 12 सितंबर को iPhone XR समेत तीन डिवाइस लॉन्च किए थे।

अब हमें iPhone 11 के launch होने तक का इंतजार करना होगा, तब हमें इसके दुसरे नए features के विषय में ओर अधिक जानकारी मिल सकती है.

Comments


bottom of page