Apple 2020 में सस्ता iPhone SE Successor फ़ोन लांच करेगा लांच
- Giridih City Updates
- Sep 5, 2019
- 2 min read

Apple 10 सितम्बर को अपने आगामी फ़ोन्स iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11R लॉन्च करने वाला है, इन नामों की पुष्टि होना अभी बाकी है।
इस इवेंट का इनविटेशन भी कई बड़े मिडिया हाउस को भेज दिया गया है। इस लॉन्च से पहले ही सुगबुगाहट मच गयी है कि शायद एप्पल अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च करे।
इन तीनों फोन्स में से iPhone 11R को एप्पल का इस साल का सबसे सस्ता फोन कहा जा रहा है। ये वर्तमान में मौजूद सबसे सस्ते iPhone XR का उत्तराधिकारी है। अफवाहों और लीक हुई खबरों से पता चलता है कि लॉन्च होने वाला iPhone 11R लगभग 53,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाज़ार में आएगा।
इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Apple अब एक “कम लागत वाला” iPhone तैयार कर रहा है जिसे कंपनी 2020 में लॉन्च करने की उम्मीद कर रही है।
यह iPhone SE का उत्तराधिकारी होगा। वेबसाइट के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि कम लागत वाले iPhone SE का उत्तराधिकारी के रूप में आ सकता है। Apple ने 2016 में iPhone SE को दोबारा से लॉन्च किया था।
तब से कई अफवाहों ने इशारा किया है कि Apple iPhone SE का उत्तराधिकारी लाएगा। लेकिन क्यूपर्टिनो प्रमुख ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि Apple अगले साल में iPhone SE के उत्तराधिकारी को लाने की तैयारी कर रहा है।
सूत्रों कि माने तो एप्पल ने अभी तक iPhone SE के उत्तराधिकारी का नाम नहीं सोचा है। लेकिन पुरानी अफवाओं की माने तो iPhone SE के उत्तराधिकारी का नाम iPhone SE2 हो सकता है।
iPhone SE के उत्तराधिकारी के साथ एप्पल अपने मार्केट में हुए नुकसान क़ी भरपाई करना चाहता है। एप्पल को लगातार तीन महीनों से बाज़ार में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना ये है की अगले वर्ष करब तक Apple iPhone SE 2 को मार्किट में उपलब्ध करवाने में सफल हो रहा है.
Comments