top of page

Airtel Digital TV ने महीने के 1,675 रूपए में सभी चैनलों वाले पैक कि घोषणा करी

Airtel Digital TV all channels pack hindi

DTH की लड़ाई में एयरटेल ने लम्बी छलांग मारते हुए सिर्फ 1,675 रूपए में सभी चैनलों को दिखाने कि घोषणा की है। 1,675 रूपए आपको हर महीने भरने होंगे और भारत में चलने वाले लगभग सभी चैनल्स आपके टीवी में दिखाई देंगे।

पहले टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों के बीच आगे बढ़ने की होड़ थी लेकिन जिओ के आने के बाद ये जंग लगभग आधी हो गयी। पर अब एक नयी जंग शुरू हो गयी है और वो जंग है डाइरेक्ट टू होम (DTH) कंपनियों के बीच।

TRAI के नये नियमों के लागू होने के बाद से ऑपरेटर्स चैनल पैक पर उपयोगकर्ताओं को विशेष छूट प्रदान कर रहे हैं। कुछ लोगों के लिए टीवी देखना सस्ता हो गया है लेकिन कुछ लोग इसे मासिक बिल पर वृद्धि समझ रहे हैं।

अगर आप एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन पर सभी चैनलों को देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइये हर महीने 1,675 रूपए देने के लिए क्यूंकि अब सभी चैनलों के पैक खरीदने के लिए आपको हर महीने इतने ही देने पड़ेंगे। इतने रूपए देने के बाद ही आपका पैक एक्टिव होगा।

इसमें 1,315 रुपये, पैक का दाम और एनसीएफ (नेटवर्क कनेक्शन शुल्क) 360 रुपये प्रति माह शामिल होगा। इसका मतलब है, साल के दौरान, आप 20,100 रुपये खर्च करेंगे।

इस पैक में एयरटेल डिजिटल टीवी में मौजूद सभी HD और SD चैनल शामिल होंगे। ड्रीमडार्ट कि रिपोर्ट के मुताबिक इस पैक में वो उन SD चैनलों को शामिल नहीं किया गया है जिनका HD वर्जन मौजूद हो।

उदहारण के लिए इसमें आपको स्टार प्लस HD दिया गया है तो आपको स्टार प्लस SD नहीं मिलेगा। इसके अलावा कोई भी चैनल सर्विस को शामिल नहीं किया गया है।

एयरटेल डिजिटल टीवी एक से ज्यादा टीवी रखने वालों को विशेष छूट दे रहा है, नया कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को सिर्फ 80 देने होंगे। इसमें टेक्स शुल्क नहीं जोड़े गए हैं। अब देखना ये है की इस नए बदलाव को लोगों के द्वारा कितना अपनाया जा रहा है.

Comments


bottom of page