Air India ने 15″ MacBook पर DGCA की चेतावनी के बाद लगाया प्रतिबंध
- Giridih City Updates
- Sep 2, 2019
- 2 min read

Air India : दुनिया भर के कई अन्य एयरलाइन्स के नक्शे कदम पर चलते हुए, एयर इंडिया ने भी यात्रियों से पुरानी ज़माने के 15-इंच वाले ऐप्पल मैकबुक प्रो मॉडल को फ्लाइट में ना ले जाने का अनुरोध किया है।
जिसे एप्पल ने आग लगने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए बाज़ार से वापस ले लिया। रविवार को किए एक ट्वीट में राष्ट्रीय वाहक ने कहा कि, “इन उपकरणों को हवाई यात्रा में सामान या हैंड-बैग में साथ नहीं ले जाना चाहिए।”
Air India का ये आदेश, Directorate General of Civil Aviation (DGCA) किसुरक्षा चेतावनी के बाद आया है।
DGCA ने पिछले सोमवार एक चेतावनी जारी करते हुए, 2015 से 2017 के बीच बेचे गए 15-इंच के मैकबुक प्रो मॉडल को हवाई यात्रा में साथ नहीं ले जाने के लिए कहा था। मैकबुक के इस मॉडल को FAA ने पहले ही अमेरिकी उड़ानों के लिए प्रतिबंधित कर चुका है।
पिछले जून को एप्पल ने 15 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल को बाज़ार से वापस लेने कि घोषणा की, जब उन्होंने ये पाया कि मैकबुक कि बैटरी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं over-heat के कारण किसी बड़ी दुर्घटना के होने का अंदेशा है।
इस मॉडल के सारे मैकबुक, सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच बेची गईं थीऔर इन्हे product serial number द्वारा पहचान कर वापस मंगाया जा रहा है।
अगर आपका मैकबुक भी उसी समय का लिया हुआ है, तो ध्यान दे कि ये समस्या सिर्फ रेटिना डिस्प्ले और बिना टच बार वाले मैकबुक को ही प्रभावित करती है। एप्पल ने इन सभी प्रभावित मैकबुक उपकरण के बैटरी को मुफ्त में प्रतिस्थापित (replace) करना शुरू कर दिया है।
अगर आपका मैकबुक भी इसी समस्या से ग्रस्त है तो आपको बस एप्पल के सपोर्ट पेज में जाकर, अपने Mac का serial number (ये आपको अबाउट मैक सेक्शन में मिल जायेगा) भरना होगा। ये देखने के लिए है की क्या मैकबुक की बैटरी बदलने कि जरुरत है भी या नहीं।
Comments