top of page

333 पाकिस्तानी Twitter Accounts हुए ससपेंड कश्मीर पर भड़काऊ पोस्ट बनी वजह

333 Pak Twitter accounts suspended Hindi

ट्विटर ने पाकिस्तान के 333 ट्विटर एकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। इसका कारण कश्मीर मुद्दे पर लगातार भड़काऊ बयान और अफवाह उड़ाए जाने को बताया गया है।

इन खातों के जरिए झूठी और भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जा रही थी जिसके बाद भारतीय अधिकारीयों के द्वारा अप्पति जताए जाने के बाद खातों को निलंबित किया गया।

पाकिस्तान ने ये स्वीकार किया है कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर पर किए गए ट्वीट्स के कारण 333 खातों को निलंबित किया गया है। धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के तरफ से कई भारत विरोधी अफ़वाए और भड़काऊ ट्वीट्स किए गए। इन ट्वीट्स पर भारतीय अधिकारीयों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद ट्वीटर ने इन हैंडलो को बंद कर दिया था।

डौन समाचार के माध्यम से मिली सुचना के अनुसार, पाकिस्तान के दूर संचार प्राधिकरण (PTA) ने बुधवार को ट्विटर द्वारा निलंबित किए ट्वीटर एकाउंट्स का मुद्दा उठाया है। उनके पास ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जाने कि 333 रिपोर्ट्स आई।

PTA के अनुसार ट्विटर ने पक्षपाती रवैया अपनाया है। नियामक द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि, पाकिस्तानी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने PTA से यह भी अनुरोध किया है कि वे कश्मीर के मुद्दे पर सामग्री पोस्ट करने के बहाने किसी भी ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दें।

पीटीए ने कहा कि “ट्विटर ने आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही इन खातों के निलंबन का कोई कारण बताया है।“.

नियामक के दिए एक बयान में ये कहा गया कि “हम पाकिस्तान में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही प्रयास कर रहे हैं और ट्विटर के साथ भी हमारा प्रयास जारी है।

इस मुद्दे को उठाये जाने के बाद 333 ट्विटर अकाउंट में से सिर्फ 67 accounts ही वापस मिल पाए है। अब देखना ये है की ये ban permanent है या फिर केवल कुछ समय के लिए.

Comments


bottom of page